Latest News

BALOD
नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती गोमती सुखित नायक सहित पंचों ने ली शपथ, विकास को दी प्राथमिकता


pankaj JAIN
06-03-2025 03:45 PM
गांव के सर्वांगीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना प्राथमिक उद्देश्य – श्रीमती गोमती सुखित नायक
डौंडीलोहारा। ग्राम पंचायत भीमाटोला में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती गोमती सुखित नायक सहित सभी पंचों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने गांव के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का संकल्प लिया।
नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती गोमती सुखित नायक ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत की सर्वोच्च प्राथमिकता गांव में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएं एवं बेहतर सड़क सुविधाएं सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने पारदर्शिता और ईमानदारी को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, किसानों के हितों की रक्षा करना और गरीब एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रभावी कदम उठाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि पंचायत हर नागरिक की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
शपथ ग्रहण समारोह में पंच ललिता मालेकर, हेमा बाई, तुलसी बाई, खिलेंद्र कुमार, आसिब खान, झमती बाई, महेंद्र कुमार, उषा बाई, परमेश्वर सिंह, अंकुश कुमार, श्याम बाई, सकून बाई एवं पुनिया बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे गांव के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत से अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की भी उम्मीद जताई।
Comments (0)
Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025
