राष्ट्रीय मंच पर जिले की उपलब्धि: पूणे में राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यशाला हेतु चार शिक्षक चयनि

पहलगाम आतंकी हमला: केंद्र की नाकामी का नतीजा—भीखम छाजेड़

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Nilesh Yadav

23-04-2025 09:57 PM

खैरागढ़ : गांव की शांति को उस रात एक लोहे की फूकनी ने तहस-नहस कर दिया। बहु ने रिश्तों का गला घोंटते हुए सास के सिर पर जानलेवा वार किया — और अब कानून ने दिया अपना फैसला।

ग्राम मुसका निवासी रूपा साहू (24 वर्ष) को अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़, जिला केसीजी ने आजीवन सश्रम कारावास और ₹1000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

यह मामला वर्ष 2020 का है, जब 16 जुलाई की रात करीब 8:45 बजे ग्राम भीमपुरी में रिश्तों की यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

क्या था मामला?

आरोपी रूपा साहू ने घरेलू विवाद के चलते अपनी सास बिन्दा साहू पर लोहे की ठोस फूकनी से कई बार वार किया। प्राणघातक चोटों से सास की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

प्रकरण क्रमांक 267/2021, धारा 302 भा.दं.वि. के तहत खैरागढ़ थाने में दर्ज हुआ था।

न्याय का फैसला

मामले की सुनवाई में न्यायालय ने यह माना कि आरोपी बहु ने पूर्ण इरादे से यह हत्या की। अदालत ने इस निर्मम हत्याकांड को देखते हुए आजीवन कारावास का सख्त फैसला सुनाया।

पुलिस की तत्परता को सराहना

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने इस गंभीर मामले की बारीकी से विवेचना करने वाले अधिकारी की इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

समाज को झकझोर देने वाला अपराध

रिश्तों के भीतर पनपती रंजिश और आक्रोश ने जब हिंसा का रूप लिया, तब न सिर्फ एक जान गई, बल्कि सामाजिक तानेबाने में भी खौफ और पीड़ा की लकीर खिंच गई।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

नवागांव कला में दर्दनाक घटना, दिलहरण वर्मा ने की आत्महत्या, शांत गांव में छाया सन्नाटा

BY Nilesh Yadav18-04-2025
Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"

Khairagarh

Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"

BY Nilesh Yadav18-04-2025
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE