कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा

भस्म रूप में विराजे भोलेनाथ की पूजा कर भाव-विभोर हुए पंडित युवराज पांडे

CHHUIKHADAN

मां कर्मा की भक्ति से गूंज उठा केकराजबोड़, कर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

GANGARAM PATEL

21-04-2025 01:52 PM

खैरागढ़ : परिक्षेत्रीय साहू संघ करमतरा एवं ग्राम इकाई केकराजबोड़ के संयुक्त तत्वावधान में मां कर्मा जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा की भव्य शोभायात्रा, पूजन-अर्चन व ध्वजारोहण के साथ हुई। शोभायात्रा में बैंड-बाजे और सामाजिक एकता के नारों के साथ श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

मुख्य अतिथि ने किया मंच निर्माण हेतु राशि की घोषणा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव (सी.जी.) ने मां कर्मा के त्याग और सेवा को सभी समाजों के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने साहू समाज की संगठित और शिक्षित छवि की सराहना की तथा ग्राम पंचायत केकराजबोड़ के मंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपये की घोषणा की।

कवियों की प्रस्तुति ने भावुक किया माहौल

कार्यक्रम के दौरान मंच से अनेक कवियों ने सामाजिक विषयों पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कवि दूजराम साहू 'अन्याय' ने बेटियों के प्रति हो रहे अत्याचारों पर मार्मिक कविता प्रस्तुत की, जिसे सुनकर उपस्थित जनसमूह भावुक हो गया।

कर्मा चालीसा ने जीता लोगों का दिल

डॉ. पदमा साहू पर्वणी ने मां कर्मा के जीवन संघर्ष और त्याग को 'कर्मा चालीसा' के रूप में प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रोतागण भावविभोर हो उठे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज की प्राचीन परंपराओं का उल्लेख

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टिलेश्वर साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ (सी.जी.) ने तैलिक साहू समाज की गौरवशाली परंपराओं और समाज सेवा में निरंतर योगदान की चर्चा की।

विशिष्ट अतिथियों ने दिया समाज को एकजुट रहने का संदेश

पूर्व जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू ने कहा कि समाज को बेटियों को भी संस्कार देने की आवश्यकता है। उन्होंने मां कर्मा के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। वहीं, गिरधारी साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ खैरागढ़ ने समाज में भाईचारे और एकता बनाए रखने पर बल दिया।

सम्मान और सहभागिता की रही भव्यता

इस अवसर पर यदु कुमार साहू, नुनकरण साहू, अमर सिंह साहू, परमानंद साहू, दशरथ बघेल, पुराणिक वर्मा, सौरभ साहू (सरपंच), विभितोष सिंह, खेमराज जैन, सूर्यदमन सिंह, भूपेंद्र साहू, महेंद्र कुमार साहू, पीलू साहू, संतोष साहू, पितांबर साहू, कोमल साहू, हेमलाल साहू, बाबूलाल साहू, विश्राम साहू, गोपाल साहू, चंद्रेश साहू, प्रमिला साहू, केसरी साहू, के.एल. साहू सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु-बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

भोग-प्रसादी में खिचड़ी वितरण

कार्यक्रम के अंत में मां कर्मा का भोग अर्पित कर खिचड़ी व प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोपाल साहू, सचिव तहसील साहू संघ खैरागढ़ ने प्रभावी रूप से किया।

GANGARAM PATEL

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"

BY Nilesh Yadav18-04-2025
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
Latest News

GANGARAM PATEL

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE