Latest News

Khairagarh
मीराबाई चौक तोड़फोड़ से खैरागढ़ में जनआक्रोश, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, FIR की मांग


Nilesh Yadav
29-04-2025 12:11 PM
खैरागढ़। सिविल लाइन स्थित ऐतिहासिक मीराबाई चौक में नगर पालिका अधिकारी द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर शहर में जबरदस्त जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। बिना किसी प्रस्ताव, सूचना या जनसहमति के चौक से श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की प्रतिमा हटाए जाने और हरे-भरे वृक्षों की कटाई से आहत नागरिकों ने इसे शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य बताते हुए जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले को लेकर आज विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में नगरवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो तथा मीराबाई चौक को यथावत पुनर्स्थापित किया जाए।
अंबेडकर जयंती पर हुई तोड़फोड़, जनभावनाओं को पहुंची ठेस
नगरवासियों ने आरोप लगाया है कि 14 अप्रैल, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन, नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा शासकीय जेसीबी मशीन से चौक की प्रतिमा हटाकर परिसर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं, परिसर में लगे पुराने वृक्षों की भी अवैध कटाई कर दी गई, जिससे पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुँची है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मीराबाई चौक का निर्माण शासकीय राशि से वर्षों पूर्व कराया गया था, जहाँ बिजली और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था थी। बिना किसी वैधानिक प्रस्ताव या परिषद की स्वीकृति के की गई इस कार्यवाही को न केवल नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है, बल्कि इसे जनता की भावनाओं का अपमान भी बताया गया है।
यादव और राजपूत समाज ने दिया खुला समर्थन
इस मुद्दे पर शहर के दो प्रमुख सामाजिक वर्ग—यादव समाज और राजपूत क्षत्रिय समाज—ने खुलकर आंदोलन को समर्थन दिया है। यादव समाज, जो स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज मानता है, ने इस आंदोलन को अपनी सांस्कृतिक अस्मिता से जोड़ते हुए सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं मीराबाई की ऐतिहासिक पहचान से जुड़ा राजपूत समाज भी अपने आत्मसम्मान और विरासत की रक्षा के लिए आंदोलन के पक्ष में खड़ा दिखाई दिया।
FIR की मांग, जनांदोलन की चेतावनी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए संबंधित अधिकारी पर FIR दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में भारतीय दंड संहिता की धारा 324(4) सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।
महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेतृत्व में विभिन्न चरणों में विरोध कार्यक्रम आयोजित करने और भविष्य में बड़े जनांदोलन की घोषणा भी की गई है। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
आंदोलन में नगर की एकजुटता
इस हस्ताक्षर अभियान और विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ, व्यापारी, युवा वर्ग सहित हजारों नागरिकों ने सहभागिता दर्ज कराई। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील पांडे, सुमित जैन, दिलीप लहरे, पुरुषोत्तम वर्मा, शेखर दास वैष्णव, अंकित चोपड़ा, महेश यादव, संत निषाद, अल्ताफ अली, सूर्यकांत यादव, चंद्रशेखर वर्मा, रामकुमार जांगड़े, भूपेंद्र वर्मा, रामगोपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नगरवासियों ने स्पष्ट किया कि यह केवल राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि नगर पालिका के निरंकुश रवैये और सार्वजनिक भावनाओं के अपमान के विरुद्ध नागरिकों का स्वाभिमानी संघर्ष है। यदि प्रशासन ने समय रहते समाधान नहीं निकाला, तो यह जनांदोलन प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है।
Comments (0)
Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025
