Latest News

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद


Nilesh Yadav
29-04-2025 02:47 PM
खैरागढ़। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खैरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 28 अप्रैल 2025 को पुलिस चौकी जालबांधा अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीन आरोपियों को 150 नग अवैध शराब की बोतलों सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम एवं एसडीओपी श्रीमती आशा रानी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ साइबर सेल के आरक्षक आशीष वर्मा और अख्तर मिर्जा की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक स्कूटी से अवैध शराब लेकर नंदकड्डी की ओर से जालबांधा आ रहे हैं। शनि मंदिर चौक शेरगढ़ के पास नाकाबंदी कर उन्हें रोका गया। स्कूटी (जुपिटर, कीमत ₹1 लाख) में सवार युवकों की पहचान धनराज बंजारे (पवनतरा) एवं अजय बंजारे (जालबांधा) के रूप में हुई। तलाशी में स्कूटी से 60 नग गोवा स्पेशल अंग्रेजी व्हिस्की (₹7,200) एवं 90 नग शोले देशी शराब (₹7,200), एक मोबाइल (₹5,000) बरामद किया गया। कुल जब्ती कीमत ₹1,19,400 आंकी गई।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे संतोष सोनवान के कहने पर मजदूरी में शराब की ढुलाई और बिक्री करते थे। संतोष स्थानीय भट्टियों से शराब मंगवाकर इनसे बिक्री कराता था। वैध लाइसेंस नहीं दिखाने पर तीनों आरोपियों पर धारा 34(2), 42 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम एवं 111(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
धनराज और अजय पर पूर्व में भी खैरागढ़ थाने में आबकारी, जुआ, शांति भंग, मारपीट आदि के कई मामले दर्ज हैं।
Comments (0)
Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025
