Latest News

Khairagarh
अंबेडकर जयंती पर समरसता सम्मान समारोह...यादव समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव हुए सम्मानित


Nilesh Yadav
16-04-2025 07:49 PM
समरसता के पथिक: डॉ. भीमराव अम्बेडकर
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रत्येक जिले मे जिलापंचायत के माध्यम से हार्दिक अभिनंदन एवं सम्म्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. समाज के अंतिम व्यक्ति तक समान न्याय पहुचे ऐसा सरकार का प्रयास है। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत द्वारा आयोजित समरसता सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों को सामाजिक समरसता और सौहार्द्र को बढ़ावा देने हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यादव समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव को उनके सामाजिक योगदान, समाज में समता के विचारों के प्रचार-प्रसार और समुदाय के उत्थान हेतु किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
चंद्रशेखर यादव ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर न केवल वंचित और शोषित समाज के लिए एक प्रकाशस्तंभ रहे, बल्कि उन्होंने समस्त भारतीय समाज को एक समरस, न्यायपूर्ण और समानता पर आधारित दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने संविधान निर्माण में जो भूमिका निभाई, वह केवल दलित वर्ग की भलाई तक सीमित नहीं थी, बल्कि हर उस व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए थी जो अन्याय, असमानता और भेदभाव का शिकार था।
डॉ. अम्बेडकर का संघर्ष केवल सामाजिक ऊँच-नीच के खिलाफ नहीं था बल्कि वे आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक समरसता के पक्षधर थे। उन्होंने कहा था – "मैं उस धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।" यही भावना उन्हें एक सर्वसमावेशी विचारक और समाज सुधारक बनाती है।
उन्होंने यह भलीभांति समझा कि समाज तब तक नहीं बदल सकता जब तक सभी वर्गों को न्याय और समान अवसर न मिलें। इसी सोच के चलते उन्होंने न केवल अछूतों के अधिकारों की वकालत की, बल्कि महिलाओं की शिक्षा, श्रमिकों के अधिकार और किसानों की समस्याओं पर भी गंभीरता से काम किया।
डॉ. अम्बेडकर का जीवन हमें यह सिखाता है कि समरसता केवल नारा नहीं, बल्कि एक निरंतर साधना है – जिसमें समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलना होता है, भेदभाव के हर रूप का अंत करना होता है, और न्याय की रोशनी को सब तक पहुँचाना होता है।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा
BY GANGARAM PATEL • 24-04-2025
