सेवानिवृत्त शिक्षकों का गरिमामय सम्मान समारोह संपन्न - मदराकुही में 18 सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल, श्रीफल और मोमेंटो भेंटकर दी शुभकामनाएं

खैरागढ़ : पंकज राजपूत होंगे वन मंडल अधिकारी 35 आईएफएस अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी

Khairagarh

अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी

Nilesh Yadav

28-04-2025 03:21 PM

ठेलकाडीह। ठेलकाडीह थाना पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन और बिक्री करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक नाबालिग बालक को भी शामिल पाया गया, जिसे लालच देकर अपराध में उपयोग किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान आरोपियों से बड़ी मात्रा में शराब समेत दो स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और नगदी बरामद की गई है।

पुलिस को 26 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति दो स्कूटी (टीवीएस जुपिटर क्रमांक CG 08 AY 7620 और होंडा एक्टिवा क्रमांक CG 08 AC 9756) में अवैध शराब लेकर राजनांदगांव से ठेलकाडीह की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बसंल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राजकुमार महिलांगे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।

डुमरडीहकला स्थित हड्डी गोदाम के पास घेराबंदी कर आरोपियों साजन साहू (27 वर्ष, निवासी पदुमतरा) और मयंक टंडन (21 वर्ष, निवासी बुंदेलीखुर्द) को एक नाबालिग बालक के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान 95 पौवा एन व्ही वेस्टो ब्रांड की अंग्रेजी व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल), कुल 17.1 बल्क लीटर शराब, जिसकी कीमत लगभग 11,400 रुपये आंकी गई, बरामद की गई।

इसके अतिरिक्त एक बैगनी रंग की टीवीएस जुपिटर स्कूटी (मूल्य लगभग 25,000 रुपये), एक नीली होंडा एक्टिवा स्कूटी (मूल्य लगभग 15,000 रुपये), तीन मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग 16,000 रुपये और 8,300 रुपये नगद बरामद किए गए। जप्त सम्पत्ति की कुल अनुमानित कीमत लगभग 75,700 रुपये बताई गई है।

पूछताछ में आरोपियों ने नाबालिग बालक को जानबूझकर अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के लिए उपयोग करने की बात स्वीकार की। आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 78 के अंतर्गत अपराध पाया गया। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 27 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पूरे अभियान में उप निरीक्षक राजकुमार महिलांगे, सहायक उप निरीक्षक चैतूराम आर्य, प्रधान आरक्षक राकेश काडे, आरक्षक राकेश वर्मा तथा जितेन्द्र ध्रुव का विशेष सराहनीय योगदान रहा।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल

dongargarh

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल

BY Son kumar sinha24-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE