Latest News

Khairagarh
सेवानिवृत्त शिक्षकों का गरिमामय सम्मान समारोह संपन्न - मदराकुही में 18 सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल, श्रीफल और मोमेंटो भेंटकर दी शुभकामनाएं


GANGARAM PATEL
28-04-2025 10:24 PM
खैरागढ़ । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदराकुही में जोन स्तरीय सेवानिवृत्त प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में वर्ष 2018 से 2024 के बीच सेवानिवृत्त हुए 18 शैक्षिक विभूतियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शुक्ला रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम सिंह राजपूत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य खैरागढ़ खेमराज जैन, संकुल प्राचार्य शिवलाल साहू, बीआरसी समन्वयक सुजीत सिंह चौहान, मदराकुही की सरपंच श्रीमती शकुन पटवा एवं सलोनी के सरपंच श्री सौरभ साहू मौजूद रहे।
दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। पुष्पा सोनी ने मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात उपस्थित सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का पुष्पहार, तिलक एवं अभिनंदन पत्र देकर आत्मीय स्वागत किया गया।
सम्मान स्वरूप भेंट किए श्रीफल, मोमेंटो और श्रीमद्भागवत
मुख्य अतिथि शुक्ला ने वरिष्ठ प्राचार्य सोहनलाल बंछोर को साल, श्रीफल, मोमेंटो एवं श्रीमद्भागवत ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों ने भी सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर उनके दीर्घकालीन सेवाकाल के योगदान को नमन किया।
भावुक कर गए अनुभव साझा
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने सेवा काल के अनुभव साझा करते हुए भावुक पल भी संजोए। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बिताए स्वर्णिम वर्षों की स्मृतियों को साझा किया।
अतिथियों ने दिए प्रेरणास्पद संदेश
मुख्य अतिथि प्रभारी डीईओ शुक्ला ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों के अनुकरणीय सेवाभाव की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, समृद्ध एवं सुखमय जीवन की कामना की। अध्यक्षता कर रहीं बीईओ सुश्री राजपूत ने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी होते हैं, जिनका मार्गदर्शन हमें सदैव प्रेरित करता है।
जनपद सदस्य खेमराज जैन ने शिक्षा को संस्कारों की प्रथम पाठशाला बताते हुए शिक्षकों के योगदान को अमूल्य बताया। संकुल प्राचार्य शिवलाल साहू ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्य हमें प्रेरणा देते हैं, जिन्हें हमें अपने आचरण में उतारना चाहिए।
शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में संकुल सलोनी, मदराकुही एवं कामठा संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षक गोपालराम साहू एवं शैक्षिक समन्वयक राकेश वर्मा ने किया।
अंत में महेश साहू व्याख्याता ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त कर समारोह का समापन किया।
Comments (0)
Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
सेवानिवृत्त शिक्षकों का गरिमामय सम्मान समारोह संपन्न - मदराकुही में 18 सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल, श्रीफल और मोमेंटो भेंटकर दी शुभकामनाएं
BY GANGARAM PATEL • 28-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : पंकज राजपूत होंगे वन मंडल अधिकारी 35 आईएफएस अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
