Latest News

Khairagarh
आतंक के विरुद्ध न्याय की पुकार — अधिवक्ता संघ खैरागढ़ का निंदा प्रस्ताव


Nilesh Yadav
24-04-2025 03:14 PM
खैरागढ़ : जम्मू-कश्मीर के पहलगांव क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस अमानवीय आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए, जिला अधिवक्ता संघ खैरागढ़ द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति में निम्नलिखित निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
दिनांक 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के शांतिपूर्ण पर्यटन स्थल पहलगांव में कुछ निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या, पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा की गई। यह कायराना, जघन्य और अत्यंत अमानवीय कृत्य केवल मानवता ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता पर भी सीधा आघात है।
अधिवक्ता संघ खैरागढ़ इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और भारत सरकार से यह मांग करता है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र चिन्हित कर, उनके विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे ऐसे कृत्यों को दोहराने का दुस्साहस कोई न कर सके।
संघ इस वीभत्स घटना में मारे गए सभी पर्यटकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है। यह एक अपूरणीय क्षति है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। संघ ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वे सभी दिवंगत आत्माओं को अपनी शरण में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस बैठक में संघ अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में सचिव अधिवक्ता संदीप दास वैष्णव, चंद्रशेखर यादव, गिरिराज ठाकुर, सुप्रीत सिंह, तथा अन्य अधिवक्ताओं – सर्वेश ओसवाल, नीरज झा, योगेश चंदेल, टी के चंदेल, सुबोध पांडेय, अल्ताफ अली, अमर यादव, दीपेश, शक्ति ठाकुर, भुनेश्वर, मोती जंघेल, शिवेंद्र किशोर दास, सुनील पांडेय, मनराखन देवांगन, चंद्रशेखर वर्मा, रोशन वर्मा, कमलेश मार्कण्डेय, नीरज साहू सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Comments (0)
Khairagarh
नवागांव कला में दर्दनाक घटना, दिलहरण वर्मा ने की आत्महत्या, शांत गांव में छाया सन्नाटा
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

Khairagarh
Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

dongargarh
कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा
BY GANGARAM PATEL • 24-04-2025
