Latest News

Khairagarh
छुईखदान में आंबेडकर अनुयायियों ने मनाई धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती


Nilesh Yadav
19-04-2025 03:00 PM
खैरागढ़ = भारतीय बौद्ध महासभा के नेतृत्व में जिला स्तरीय आंबेडकर जयंती छुईखदान में मनाई गई भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष कामडे के नेतृत्व में सुबह मोटर साइकिल रैली निकालकर नगर भ्रमण करने के पश्चात शाम 6 बजे बड़ी संख्या में बौद्ध उपासक उपासिकाओं ने पैदल जुलूस रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में आंबेडकर अनुयायियों की भीड़ थी। रैली नगर के आंबेडकर भवन से निकालकर अलग-अलग मोहल्ले में भ्रमण करने के पश्चात रैली वापस आंबेडकर भवन पहुंची इसके पश्चात समाज के जिला अध्यक्ष अतिथियों के द्वारा संविधान निर्माता सिंबल ऑफ नॉलेज के डॉ. बी आर आंबेडकर तथा महाकारुणिक गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभी लोगों के द्वारा सामूहिक त्रिशरण और पंचशील का पाठ किया गया उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार करने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया मंच पर उपस्थित नगर पंचायत प्रतिनिधि गिरिराज किशोर दास वैष्णव, संजय महोबिया, सज्जाक खान, नवनीत जैन, मंसाराम सीमकर, मधुकर चौखंदे उत्तम बागडे, संतोष कामडे, अमृता कांडे सहित अन्य मंचासीन उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता संजय महोबिया ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर ने उच नीच की भेदभाव को मिटा दिया है। उन्होंने पूरे समाज एक अच्छा संदेश दिया है और समाज को जागरूक करने का काम किया है। आज उनके ही बदौलत हम एक साथ बैठे हुए हैं।
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष साज्जक खान ने समाज को संबोधित करते हुए हुए कहा कि डॉ.बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर ने हमारे देश को संविधान लिखकर दिया है आज उनके जैसा पढ़ा लिखा व्यक्ति कोई नहीं है। उन्होंने 32 डिग्री हासिल की और उन्हें नव भाषाओं का ज्ञान था। भारत ही नहीं अन्य देशों में भी उनकी पूजा की जाती है। उन्होंने अंत में कहा आप लोगों ने मुझे बुलाया उसके लिए मैं बौद्ध समाज का हमेशा आभारी रहूंगा युवा नेता नवनीत जैन ने कहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पढ़े-लिखे और एक सुलझे हुए व्यक्ति थे। उन्होंने हमेशा समाज को संगठित करने का काम किया है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के रास्ते पर चलकर हमेशा काम करना होगा समाज को हमेशा शिक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य होगा नगर पंचायत छुईखदान के प्रतिनिधि गिरिराज किशोर दास वैष्णव ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर हमारे लिए अनुकरणीय हैं। मैं उन्हें सादर प्रणाम और नमन करता हूं श्री वैष्णव ने समाज को आगे कहा कि आप सभी बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलें और अपने घर परिवार समाज और गांव का नाम रोशन करें बाबा साहब के जैसा बनकर नगर का विकास करें मैं बौद्ध समाज का आभारी हूं बाबा साहब हमारे लिए पूजनीय कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि बसोड़ ने किया वही आभार प्रदर्शन समाज के वरिष्ठ सदस्य मंशाराम सिंमकर ने जिला स्तरीय आंबेडकर जयंती समारोह के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंबेडकर अनुयाई उपस्थित थे।
Comments (0)
Khairagarh
नवागांव कला में दर्दनाक घटना, दिलहरण वर्मा ने की आत्महत्या, शांत गांव में छाया सन्नाटा
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

Khairagarh
Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

Khairagarh
गंडई में अधेड़ की शर्मनाक हरकत...4 नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास
BY Nilesh Yadav • 15-04-2025

Khairagarh
नई उम्मीद की दस्तक: इंद्रजीत चंद्रावल बने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नए कलेक्टर
BY Nilesh Yadav • 19-04-2025

Khairagarh
प्रशासनिक कसावट के तहत 21 पटवारियों के हल्के बदले गए, देखिए किसे मिला कौन सा हल्का"
BY Nilesh Yadav • 19-04-2025
