Latest News

Khairagarh
गंडई अस्पताल में संभागायुक्त ने जताई गहरी चिंता, सुधार के दिए सख्त निर्देश, बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने पर दिया विशेष जोर


Nilesh Yadav
19-04-2025 04:55 PM
खैरागढ़ : दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गंडई का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने ओपीडी, जांच कक्ष, दवा वितरण केंद्र, लेबोरेटरी सहित विभिन्न विभागों का गहन अवलोकन किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया।
श्री राठौर ने चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, कार्यशैली और सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा आम जनता से सीधे जुड़ी है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पोस्टमार्टम भवन की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में स्थित पुराने और जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को तत्काल डिसमेन्टल करने के आदेश भी दिए, ताकि अस्पताल की गतिविधियों के लिए समुचित स्थान उपलब्ध हो सके।
संभागायुक्त ने अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा, मातृत्व सेवाएं, टीकाकरण और आपातकालीन सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अमले से कहा कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सेवा देना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्थानीय प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। संभागायुक्त का यह निरीक्षण क्षेत्रीय स्वास्थ्य व्यवस्था में नई चेतना और कार्यसंस्कृति को प्रेरित करने वाला माना जा रहा है।
Comments (0)
Khairagarh
नवागांव कला में दर्दनाक घटना, दिलहरण वर्मा ने की आत्महत्या, शांत गांव में छाया सन्नाटा
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

Khairagarh
Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

Khairagarh
गंडई में अधेड़ की शर्मनाक हरकत...4 नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास
BY Nilesh Yadav • 15-04-2025

Khairagarh
नई उम्मीद की दस्तक: इंद्रजीत चंद्रावल बने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नए कलेक्टर
BY Nilesh Yadav • 19-04-2025

Khairagarh
प्रशासनिक कसावट के तहत 21 पटवारियों के हल्के बदले गए, देखिए किसे मिला कौन सा हल्का"
BY Nilesh Yadav • 19-04-2025
