Latest News

CHHUIKHADAN
दो बाइकों की भिड़ंत, दो गंभीर घायल, महिला का इलाज जारी


GANGARAM PATEL
27-04-2025 01:53 PM
गंडई-पंडरिया। गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम लीमो में रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों को गंभीर चोटें आईं, वहीं एक महिला भी घायल हुई हैं। दुर्घटना के बाद घायलों को तत्काल गंडई अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पुरुषों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के ग्राम भगवताटोला निवासी फिरतु राम पटेल (70 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से गंडई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिहोला निवासी रोशन साहू (25 वर्ष) भी बाइक से लीमो होते हुए दुर्ग की ओर रवाना हो रहे थे। लीमो गाँव के समीप दोनों वाहन एक-दूसरे के बेहद करीब आकर टकरा गए, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
भिड़ंत में रोशन साहू के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि फिरतु राम पटेल के बाएं पैर में गहरी चोटें लगी हैं। दुर्घटना में घायल फिरतु राम की पत्नी को भी चोटें आई हैं, जिनका उपचार गंडई अस्पताल में जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल गंडई अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने दोनों गंभीर घायलों को रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।
Comments (0)
balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
सिस्टम के धक्के खाता किसान — दो वर्षों से न्याय की बाट जोहता बंशीलाल - क्या प्रशासन की संवेदनशीलता मर चुकी है?
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
मुढ़ीपार में राशन लेने ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, सप्ताह भर करते हैं इंतजार
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
