मीराबाई चौक तोड़फोड़ से खैरागढ़ में जनआक्रोश, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, FIR की मांग

रहस्यों से भरी गुफा सिर्फ एक दिन के लिए होगी जनता के लिए खुली, प्राचीनतम धरोहर में छिपे हैं इतिहास के अनगिनत रहस्य

सेवानिवृत्त शिक्षकों का गरिमामय सम्मान समारोह संपन्न - मदराकुही में 18 सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल, श्रीफल और मोमेंटो भेंटकर दी शुभकामनाएं

Khairagarh

विश्ववविद्यालय की हुई उच्च स्तरीय शिकायत, नीता गहरवार की बढ़ी मुसीबत , संगीत विश्वविद्यालय से पूछता है देश का भविष्य?

Nilesh Yadav

09-09-2024 09:05 PM

खैरागढ़ - इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय Indira Kala Sangeet Vishwavidyalay में गड़बड़ी यो का तूफान थमने का नाम नही ले रहा है, प्राप्त जानकारी अनुसार इस बार टेक्निया दिल्ली की 29 छात्र छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा राजभवन में परीक्षा परिणाम में की गई गफलत के लिए शिकायत किया गया है, विद्यार्थियों ने क्रांतिकारी संदेश को बताया विद्यार्थियों के पास कॉल रिकॉर्डिंग के अनुसार यहा कथन किया गया है कि इस पूरे प्रकरण में विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलसचिव प्रभारी परीक्षा और तत्कालीन कुलपति के द्वारा परीक्षा परिणाम में सेटिंग की बात सामने आई है.

विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम में फिर की गई गफलत

विद्यार्थियों से मिली जानकारी अनुसार प्रभारी परीक्षा के हस्ताक्षर से प्रथम बार जारी किए गए परिणाम में विद्यार्थियों को पास किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से परीक्षा परिणाम जारी कर पास विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया, ऐसा पहली बार नही हो रहा है, अभी एक माह पूर्व ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर इसी तरह की घटना का पुरजोर विरोध किया था, जिसमे खाना पूर्ति के लिए कार्यवाही कर दो शिक्षकों को निलंबित किया गया बाद में बिना किसी जांच के बहल कर दिया गया, इससे साबित होता है की विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर कितना चिंतित है.

विद्यार्थियों के शिकायत में उल्लेखित अनुसार तत्कालीन कुलसचिव प्रो नीता गहरवार के द्वारा प्रभावित विद्यार्थियों को पास कराने संबंधी कुलपति से हुई बात की चर्चा प्रभावित विद्यार्थियों से की गई जिसका कॉल रिकॉर्ड प्रभावित विद्यार्थियों के पास होना बताया गया है, विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रबंधन की लीला बहुत न्यारी है एक बार छात्रों को पास कर दिया जाता है, फिर वही छात्र उसी रिजल्ट में फेल हो जाता है, विद्यार्थियों के हित को लेकर विश्वविद्यालय ऐसी गलतियां कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, विश्वविद्यालय द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही न कर विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा परिणाम में सेटिंग की बात को बल दे रहा है.

विद्यार्थियों से मिली जानकारी अनुसार तत्कालीन कुलसचिव प्रो नीता गहरवार द्वारा तत्कालीन कुलपति से विद्यार्थियों को पास करवाने और उनका काम हो जाने की बात कही थी प्रो नीता गहरवार द्वारा विद्यार्थियों को कुलपति ने पास करने की हामी दी है इस बारे में भी बताया गया था, जिससे संबंधित कॉल रिकॉर्ड शिकायतकर्ता विद्यार्थियों के पास होना बताया गया है.

नीता गहरवार की बढ़ी मुसीबत

हाल ही में प्रो डॉ नीता गहरवार पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृसंस्त निवारण) अधिनियम 1998 की धारा 3(1)(द)( ध) के अंतर्गत जातिगत दुर्भावना से संबंधित अपराध दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है, जिसके संबंध में प्रो गहरवार की अग्रिम जमानत की अर्जी भी न्यायालय में लंबित है, अब पुनः परीक्षा परिणाम में गफलत और फेर बदल की उच्चस्तरीय शिकायत से उन पर और तकलीफ बढ़ने की संभावना है, विद्यार्थियों द्वारा दिये गए जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ताओ द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, विस्वविद्यालय अनुदान आयोग और राजभवन में भी साक्ष्यों, कॉल रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत की बात भी सामने आ रही है.

संगीत विश्वविद्यालय से पूछता है देश का भविष्य

शिकायतकर्ता विद्यार्थियों द्वारा यह भी बताया गया है कि विश्वविद्यालय के इस गफलत के कारण एक विद्यार्थी को मानसिक अवसाद हो जाने के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था, विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों से सवाल यह है कि विश्वविद्यालय की गलती के लिए कब तक विद्यार्थी परेशान होते रहेंगे और विश्वविद्यालय ऐसे लापरवाही पूर्ण कार्य करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को बचाते रहेगा, क्या इस बार भी विश्वविद्यालय की गलतियों का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा या उनके साथ छात्र हित मे न्याय होगा . क्या इस बार विश्वविद्यालय इस गफलत के लिए जिम्मेदारो पर कठोर कार्यवाही करेगा या इस बार भी पहले की तरह खाना पूर्ति कर दिया जाएगा.

डॉ मानस साहू प्रभारी परीक्षा से शिकायत के संबंध में संपर्क किया गया किन्तु खबर लिखे जाने तक इनके द्वारा फोन नही उठाया गया. शिकायतकर्ता विद्यार्थियों द्वारा भी यह बताया जाता रहा है कि डॉ साहू विद्यार्थियों को जानकारी नही देते है और फोन भी नही उठाते है.

खबर लिखे जाने तक तत्कालीन कुलसचिव प्रो नीता गहरवार का नंबर बंद बताया जा रहा है. 

प्रकरण पर वर्तमान कुलसचिव की दोटूक" यूजीसी से शिकायत मिला है जवाब तैयार कर भेज दिया जाएगा.



Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल

dongargarh

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल

BY Son kumar sinha24-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE