Latest News

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल


Son kumar sinha
24-04-2025 05:49 PM
खैरागढ़/मोहारा : खैरागढ़ क्षेत्र में युवती के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को मोहारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 अप्रैल 2025 को एक पीड़िता ने थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गजेंद्र वर्मा पिता रेवा राम वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी पुरैना, चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ द्वारा उसे शादी का झांसा देकर 01 मार्च 2022 से 17 दिसंबर 2024 के मध्य अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर शारीरिक शोषण किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया। चूंकि घटना स्थल थाना डोंगरगढ़, चौकी मोहारा के अंतर्गत आता है, अतः मामले को अग्रिम विवेचना हेतु मोहारा पुलिस को सौंपा गया। दिनांक 22 अप्रैल 2025 को अपराध क्रमांक 167/2025, धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों – पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा एवं एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक ढाल सिंह साहू ने टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाना स्वीकार किया। पीड़िता व उसके परिजनों के कथन एवं घटनास्थल निरीक्षण के आधार पर साक्ष्य पुख्ता पाए गए।
पुलिस ने आरोपी गजेंद्र वर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू के साथ उप निरीक्षक बिलकीश बेगम (जिला केसीजी), आरक्षक मनीष सोनकर, आनंद देवाले, ऋषि मानिकपुरी व मनी ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा। खैरागढ़ पुलिस की सक्रियता और तत्परता से पीड़िता को मिला न्याय का भरोसा।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा
BY GANGARAM PATEL • 24-04-2025
