Latest News

Khairagarh
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलीडीह कला में विदाई एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न


Nilesh Yadav
12-03-2025 06:46 PM
खैरागढ़: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलीडीह कला में बुधवार को कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय स्टाफ ने गुलाल और हार पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा, जनपद सदस्य किरण विक्रम मानिकपुरी, सरपंच रूपेंद्र वर्मा, उपसरपंच युवराज वर्मा एवं पूर्व जनपद सदस्य द्रौपती वर्मा का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों को श्रीफल, शाल भेंट कर और गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 8वीं के होनहार विद्यार्थियों का भी अभिनंदन किया गया। छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय एक मंदिर है, जहां शिक्षा रूपी ज्योति मानव जीवन में रोशनी फैलाती है। उन्होंने शिक्षकों को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षक ही प्रेरणा स्रोत होते हैं।
सरपंच रूपेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासन और मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जनपद सदस्य किरण विक्रम मानिकपुरी और पूर्व जनपद सदस्य द्रौपती वर्मा ने छात्रों को अपनी प्रतिभा पहचानने और उसे निखारने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रधान पाठक रूपेश कुमार देवांगन ने कहा कि शिक्षा से मनुष्य की सोच और समझ विकसित होती है। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सभा को उपसरपंच युवराज वर्मा ने भी संबोधित किया।
अतिथियों ने बच्चों को चॉकलेट, पेन और कॉपी गिफ्ट में देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, मीना वर्मा, विक्रम मानिकपुरी, कृष्ण प्रसाद वर्मा सहित ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन तेजराम वर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक रूपेश कुमार देवांगन ने किया।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा
BY GANGARAM PATEL • 24-04-2025
