Latest News

dongargarh
5 लाख की सुपारी: दारू, धोखा और डण्डे की वार से हुई हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई अंधी हत्या का हुआ खुलासा


Son kumar sinha
24-04-2025 04:22 PM
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करवारी रोड पर मिली खून से लथपथ लाश की गुत्थी को डोंगरगढ़ पुलिस ने महज़ 48 घंटे में सुलझा लिया है। शुरुआती तौर पर पहचान से अंजान इस अंधे कत्ल के मामले ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी थी, बल्कि पुलिस के सामने भी बड़ी चुनौती पेश की थी। परंतु सतर्कता, तकनीक और सूझबूझ के दम पर पुलिस ने इस खौफनाक वारदात की परतें एक-एक कर खोल दीं।
जमीनी रंजिश, उधारी और ‘फर्जी केस’ की धमकी बना हत्या की वजह
20 अप्रैल की सुबह ग्राम लतमर्रा से करवारी मार्ग पर एक अज्ञात युवक की रक्तरंजित लाश मिली। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने तत्काल एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की शिनाख्त देवलाल मण्डावी (उम्र 35 वर्ष) निवासी कन्हारगांव के रूप में की गई।
जांच में सामने आया कि देवलाल मण्डावी का एक साल से ओमकार मण्डावी से लेन-देन का विवाद चल रहा था। मृतक ने ओमकार से 2.5 लाख रुपये उधार लिए थे और रकम लौटाने के नाम पर विवाद करता रहता था। इस बीच ‘फर्जी केस में फंसाने’ की धमकी ने ओमकार को उकसा दिया और उसने हत्या की साजिश रच दी।
5000 की पेशगी, 5 लाख की सुपारी और साजिश की रेखाएं
ओमकार मण्डावी ने अपने भांजे महेन्द्र नेताम के माध्यम से करवारी निवासी योगेश चौरे से संपर्क साधा। महेन्द्र ने अपने मामा की परेशानी बताते हुए देवलाल को खत्म करने की योजना साझा की, जिसमें योगेश ने 5-6 लाख रुपये की सुपारी की बात कही। ओमकार ने हामी भरते हुए शुरुआत में योगेश को 5000 रुपये अग्रिम दिए और योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो गई।
दारू, धोखा और डण्डे की वार से हुई हत्या
घटना वाले दिन आरोपी योगेश और महेन्द्र ने देवलाल को शराब पिलाई और पूरी तरह नशे की हालत में उसे अकेला छोड़ दिया। बाद में महेन्द्र ने योगेश को बुलाया और साजिश को अंजाम देने निकल पड़े। करवारी रोड पर पैदल जा रहे देवलाल पर पहले योगेश ने सागौन के डंडे से चेहरे पर वार किया, फिर दोनों ने मिलकर सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि हत्या के पूरे घटनाक्रम के दौरान मुख्य साजिशकर्ता ओमकार मण्डावी मोबाइल पर दोनों आरोपियों से लगातार संपर्क में था।
पुलिस टीम की तत्परता ने खोली हत्या की परतें
इस मामले की जांच में तत्कालीन प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, ओपी मोहारा प्रभारी ढाल सिंह साहू, आरक्षक प्रयास सिंह, वीर बहादुर, ऋषिदास, मनीष सोनकर तथा साइबर सेल राजनांदगांव की विशेष भूमिका रही। उनकी मेहनत से इस अंधे कत्ल की गुत्थी समय रहते सुलझ गई और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।
गिरफ्तार आरोपी –1. योगेश चौरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम करवारी 2. महेन्द्र नेताम, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम करवारी3. ओमकार मण्डावी, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम कन्हारगांव
Comments (0)
CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

Khairagarh
बारात आने ही वाली थी, महिला बाल विकास टीम ने वक्त रहते रोका बाल विवाह
BY Nilesh Yadav • 26-04-2025

CHHUIKHADAN
पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन
BY GANGARAM PATEL • 26-04-2025
