अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

सिस्टम के धक्के खाता किसान — दो वर्षों से न्याय की बाट जोहता बंशीलाल - क्या प्रशासन की संवेदनशीलता मर चुकी है?

Khairagarh

अपराध पर सख्त पहरा: पुलिस कप्तान की चेतावनी, 'जनसुरक्षा से समझौता नहीं'

GANGARAM PATEL

21-04-2025 08:27 PM

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय क्राइम मीटिंग में जिले के तमाम थाना और चौकी प्रभारियों के साथ लंबी समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक त्रिलांक बंसल ने की, जिसमें अपराध नियंत्रण के लिए ठोस रणनीति बनाई गई।

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि असामाजिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थानों को सख्ती से कहा गया है कि धारा 107 और 116(3) के तहत अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को बाउंड ओवर किया जाए। इसका मकसद है—शांति और सामाजिक व्यवस्था को कायम रखना।

लंबित मामलों की प्राथमिकता से निपटारा

बैठक में लंबित आपराधिक प्रकरण, मर्ग और शिकायतों की गहराई से समीक्षा की गई। पुलिस कप्तान ने थानों को आदेशित किया कि इन मामलों का शीघ्र निराकरण कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।

सायबर ठगी पर विशेष ध्यान, अंतरराज्यीय गिरफ्तारी के आदेश

सायबर अपराध के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए विवेचना में तीव्रता लाने को कहा गया। साथ ही, अन्य राज्यों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राज्यवार टीमें गठित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर सख्ती

जिले में चल रही जुआ-सट्टा गतिविधियों और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए माइनर एक्ट के तहत नियमित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। नशे की दवाओं की बिक्री पर भी पैनी नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही गई।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी का प्रयास

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अधिक कार्रवाई करते हुए लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

पशु क्रूरता, NDPS और आबकारी मामलों पर तीव्रता

NDPS एक्ट और पशु क्रूरता से जुड़े मामलों में जब्त वाहनों को शीघ्र राजसात करने और आबकारी प्रकरणों में जब्त शराब को जल्द नष्ट करने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया।

गुम इंसानों की तलाश और सामुदायिक पुलिसिंग

गुमशुदा लोगों की खोज में तेजी लाने के लिए हर थाने को निर्देशित किया गया है कि इन मामलों की गहराई से जांच हो। साथ ही, गांव-गांव जाकर महिला और बाल अपराध, साइबर ठगी और सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चलित थाना और सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, एसडीओपी आशा रानी, एसडीओपी मानक राम कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप येरेवार, नक्सल ऑप्स प्रभारी रमेश चंद्रा समेत जिले के सभी थाना/चौकी और शाखा प्रभारी शामिल रहे।

GANGARAM PATEL

Comments (0)

Trending News

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल

dongargarh

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल

BY Son kumar sinha24-04-2025
Latest News

GANGARAM PATEL

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE