बारात आने ही वाली थी, महिला बाल विकास टीम ने वक्त रहते रोका बाल विवाह

पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन

नृत्य : आत्मा की पुकार, संस्कृति की छाया - प्रतिभा गोस्वामी

rajnandgaon

ए.एन.टी.एफ. की बड़ी कार्रवाई: 243.54 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Son kumar sinha

31-03-2025 04:40 PM

राजनांदगांव : जिले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 243.54 किलोग्राम गांजा, एक बोलेरो पिकअप वाहन और चार मोबाइल फोन सहित कुल 41,64,100 रुपये मूल्य का सामान जब्त करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा बोलेरो पिकअप के ट्रॉली में सब्जी के खाली कैरेट्स के नीचे छिपाकर गांजा तस्करी की जा रही थी। आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर राजनांदगांव के बोरतलाव क्षेत्र से होते हुए इसे महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे थे।तस्करी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकअप (CG-10-BQ-0634) मूल्य लगभग 5 लाख रुपये और चार मोबाइल फोन (मूल्य लगभग 11,000 रुपये) पुलिस द्वारा जब्त किए गए। आरोपियों पर थाना बोरतलाव में धारा 20(बी)(ii)(ग), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के अलावा एक अन्य आरोपी की भी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी- संतोष पाल (36 वर्ष) – निवासी भिलाई, हाल निवास मंदिर हसौद, रायपुर, दिलावर अली (46 वर्ष) – निवासी झलमला, थाना सीपत, जिला बिलासपुर से है. दिलावर अली पर पहले से 1 हत्या और 3 चोरी के मामले दर्ज हैं साथ ही संतोष पाल पर एनडीपीएस एक्ट के तहत बागनदी, मंदिर हसौद और जगदलपुर में मामले दर्ज हैं।

दिनांक 30-03-2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप वाहन में भारी मात्रा में गांजा ओडिशा से तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है, जो राजनांदगांव के बोरतलाव क्षेत्र से होकर गुजरेगा।

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में ए.एन.टी.एफ., सायबर सेल और थाना बोरतलाव पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने बिरे पुलिया, चांद-सूरज मेन रोड, ग्राम बोरतलाव के पास नाकेबंदी की। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की बोलेरो पिकअप (CG-10-BQ-0634) आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा कर दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य फरार हो गया।

वाहन की तलाशी के दौरान सब्जी के कैरेट्स के नीचे छुपाए गए 08 प्लास्टिक बोरियों में 243.54 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 36,53,100 रुपये आंकी गई।

इस कार्रवाई में ए.एन.टी.एफ. प्रभारी निरीक्षक, थाना बोरतलाव प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र शाह के साथ-साथ सायबर सेल एवं थाना बोरतलाव के कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। राजनांदगांव पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशे के व्यापार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE