अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

सिस्टम के धक्के खाता किसान — दो वर्षों से न्याय की बाट जोहता बंशीलाल - क्या प्रशासन की संवेदनशीलता मर चुकी है?

Top News

चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारियां तेज: मां बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुविधाएं सुनिश्चित करने कलेक्टर की बैठक

Son kumar sinha

18-03-2025 08:41 PM

- श्रद्धालुओं के लिए छांव, पेयजल, चिकित्सा और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था

- डोंगरगढ़ में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने पर जोर

राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले की व्यापक तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के अध्यक्ष रमन डोंगरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि मां बम्लेश्वरी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है और यहां हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस पावन स्थल को देश के प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थलों में स्थान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में शामिल है, जहां महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दृष्टि से शासन द्वारा डोंगरगढ़ के समग्र विकास और अधोसंरचना को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मां बम्लेश्वरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए सेवा पंडालों में समुचित व्यवस्था की जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए छांव, पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को पार्किंग शुल्क न्यूनतम रखने और मंदिर क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त बेरिकेडिंग करने को कहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पदयात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, सड़क सुधार, शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति को लेकर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि पदयात्री मार्ग में सभी चिकित्सा केंद्रों में आवश्यक दवाइयां, प्राथमिक उपचार सामग्री, एंबुलेंस और बाइक एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि नवरात्रि की शुरुआत रविवार के अवकाश के दिन होने के कारण पहले दिन भारी भीड़ रहने की संभावना है। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और यातायात नियंत्रण के सख्त इंतजाम करने की बात कही। मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। दर्शन को सुगम बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात भी कही।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सी.एल. मारकंडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद उमा महेश वर्मा, मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, ट्रस्टी प्रकाश बिंदल, बबलू शांडिल्य, संजीव गोमास्ता एवं सेवा पंडाल संचालक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इससे मां बम्लेश्वरी मंदिर की प्रतिष्ठा को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और यहां आने वाले भक्तों को एक यादगार आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा।

Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल

dongargarh

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल

BY Son kumar sinha24-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE