Latest News

Khairagarh
जनजातीय योगदान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी: कुलपति लवली शर्मा ने किया ई-ब्रोशर का विमोचन


GANGARAM PATEL
22-04-2025 08:37 PM
खैरागढ़ : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान कुलपति लवली शर्मा ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘प्रतिरोध की स्वदेशी आवाजें: उपनिवेशवाद विरोधी आंदोलन में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनजातियों का योगदान’ के ई-ब्रोशर का विमोचन किया। यह संगोष्ठी अगस्त 2025 में प्रस्तावित है और इसे भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) द्वारा अनुदानित किया गया है।
इस संगोष्ठी का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय समाज की भूमिका को रेखांकित करना है। यह आयोजन आदिवासी चेतना के प्रतीक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय को मिली ICSSR की स्वीकृति को प्रतिष्ठा का विषय बताया और संगोष्ठी संयोजक डॉ. कौस्तुभ रंजन को बधाई दी। उन्होंने भारतीय संस्कृति में जनजातियों की केंद्रीय भूमिका और जनजातीय अध्ययन के अकादमिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।
डॉ. रंजन ने जानकारी दी कि यह संगोष्ठी शोधकर्ताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और शोधपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2025 निर्धारित की गई है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के शिक्षाविदों से विशेष सहभागिता की अपेक्षा की जा रही है।
कार्यक्रम का आयोजन कला संकाय के भाषा प्रयोगशाला में किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में प्रो. मृदुला शुक्ला, प्रो. राजन यादव, डॉ. देवमाइत मिंज, डॉ. पूर्णिमा केलकर, डॉ. मंगलानंद झा, डॉ. जे मोहन और डॉ. मुज्जफर हुसैन शामिल रहे।
Comments (0)
balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
