Latest News

CHHUIKHADAN
झुरानदी में धूमधाम से मनी बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की 134वीं जयंती...भीम गीतों की गूंज, जोश में झूमे अनुयायी


GANGARAM PATEL
23-04-2025 12:46 PM
खैरागढ़ ( क्रांतिकारी संदेश)। छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम झुरानदी में रविवार 20 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। ब्लॉक स्तरीय इस भव्य आयोजन में बौद्ध समाज के उपासक-उपासिकाओं सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी।
सुबह से ही गांव में जयंती की तैयारियां शुरू हो गई थीं। भीम अनुयायियों ने रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इसके बाद संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। मंच पर अतिथियों ने पंचशील त्रिशरण का सामूहिक पाठ करते हुए बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
मुख्य मंच पर समाज के जागरूक चेहरे
कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष कामडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता जयंत वासनिक, रवि शंकर बसोड़, विमल बोरकर, मनोज साहू, केदार मेश्राम, विनोद रजक सहित कई वक्ता मंचासीन रहे। अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।
शिक्षा और समानता पर डाला गया विशेष जोर
खैरागढ़ बौद्ध समाज के सचिव एवं पत्रकार विमल बोरकर ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब ने संविधान की रचना कर भारत को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जा सकती है, जरूरी नहीं कि हर पढ़ा-लिखा बच्चा नौकरी करे, पढ़ाई के दम पर व्यवसाय और आत्मनिर्भरता की राह भी अपनाई जा सकती है।
बाबा साहेब का मिशन है सर्वसमाज का उत्थान
वक्ता रवि शंकर बसोड़ ने कहा कि बाबा साहेब ने किसी एक जाति या धर्म के लिए नहीं, पूरे समाज के लिए कार्य किया। आज जो समानता, भाईचारे और बोलने का अधिकार है, वह उन्हीं की देन है।
संतोष कामडे ने युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करना चाहिए।
महिलाओं को अधिकार दिलाने वाले पहले नेता थे आंबेडकर
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश साहू ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. आंबेडकर ने न केवल दलितों बल्कि महिलाओं के अधिकारों के लिए भी ऐतिहासिक कार्य किए। मातृत्व अवकाश की सुविधा हो या समानता का अधिकार, यह सब उनकी ही देन है।
कार्यक्रम का संचालन और आभार
कार्यक्रम का सुंदर संचालन ईशु रामटेके ने किया और आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष केदार मेश्राम ने किया। समारोह में लाला मेश्राम, देवव्रत ऊके, प्रदीप ऊके, सरिता मेश्राम, रिंकू मेश्राम, दिनेश वैष्णव, विनोद रजक, सरपंच प्रतिनिधि आनंद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
भीम गीतों पर थिरके अनुयायी
कार्यक्रम के दौरान भीम गीतों की गूंज से पूरा वातावरण गूंज उठा। अनुयायी झूमते और गाते हुए बाबा साहेब की जयंती को पर्व की तरह मनाते रहे।
Comments (0)
balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
