बारात आने ही वाली थी, महिला बाल विकास टीम ने वक्त रहते रोका बाल विवाह

पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन

नृत्य : आत्मा की पुकार, संस्कृति की छाया - प्रतिभा गोस्वामी

dongargarh

डोंगरगढ़ में पहली बार मप्र-छग के कुष्ठ कर्मियों और पेंशनर्स का भव्य मिलन समारोह 12-13 अप्रैल को...स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य अतिथि होंगे शामिल

Son kumar sinha

11-04-2025 11:19 AM

डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी की पावन धरा डोंगरगढ़ में 12 एवं 13 अप्रैल 2025 को एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। पहली बार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कुष्ठ उन्मूलन कर्मचारियों तथा अधिकारियों का संयुक्त दो दिवसीय सम्मेलन एवं मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम डोंगरगढ़ के होटल केसरी नंदन में संपन्न होगा, जिसमें दोनों राज्यों से लगभग 250 से 300 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

इस भव्य आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में दोनों प्रदेशों के पेंशनर एवं सेवारत कर्मचारी अपने अनुभव साझा करेंगे, समस्याओं पर विचार करेंगे एवं उनके निराकरण के उपायों पर संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि कुष्ठ कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश का प्रथम सम्मेलन 14 अक्टूबर 1984 को हुआ था। उसके 40 वर्षों बाद अब पहली बार दोनों राज्यों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जो ना केवल एक मिलन अवसर है बल्कि एक सकारात्मक पहल भी है—जहां संवेदनात्मक मुद्दों, कुष्ठ उन्मूलन के नवीनतम तरीकों और कर्मचारियों की दशा-दिशा पर विचार किया जाएगा।

सम्मेलन में मध्यप्रदेश से आर.डी. गर्ग, श्री अशोक सिंह, विजय परसाई, घनश्याम चौधरी सहित करीब 100 सदस्य भाग लेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से भी सभी जिलों से कर्मचारी और पेंशनर्स पहुंचेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में छत्तीसगढ़ आयोजन समिति के संयोजक आर.के. थवाईत के नेतृत्व में प्रमोद तिवारी, नेहरू शर्मा, सी.के. गायकवाड़, विद्याभूषण दुबे, संतोष चौहान, चितरंजन शाहा, रामलखन साहू, अविनाश शर्मा, जयंती पटेल, एच.एन. साहू सक्रिय रूप से जुटे हैं। उन्होंने दोनों राज्यों के सभी पेंशनर्स एवं सेवारत कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE