Latest News

dongargarh
भुरवा टोला का नाम बदलने की साजिश पर भड़के वार्डवासी, किया कार्यालय घेराव – सख्त कार्यवाही की मांग


Son kumar sinha
23-04-2025 02:19 PM
डोंगरगढ़। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष वार्ड क्रमांक 20 में मुहल्ले का नाम बदलने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भुरवा टोला, राजा नगर एवं आदर्श नगर को मिलाकर बनाए गए इस वार्ड के निवासियों ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय का घेराव करते हुए तीव्र विरोध दर्ज कराया।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कुछ राजनीतिक स्वार्थी तत्वों द्वारा भुरवा टोला का नाम बदलकर “अम्बेडकर नगर” करने की साजिश रची जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने इसे एक सुनियोजित वोट बैंक की राजनीति करार देते हुए, इस पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
पूर्व में भी हुआ था विवाद, मंदिर का झंडा उतारने का आरोप
वर्षों पुराना भुरवा टोला, जिसकी पहचान एक आदिवासी बहुल मोहल्ले के रूप में रही है, उसका नाम एक स्थानीय आदिवासी "भुरवा" के नाम पर पड़ा है। आरोप है कि पूर्व में भी इस नाम परिवर्तन की कोशिश की गई थी, जब कुछ लोगों ने मुहल्ले के शीतला मंदिर में लगे धार्मिक ध्वज को हटाकर वहां अम्बेडकर जी का झंडा लगा दिया था। उस समय भी भारी विरोध के चलते आरोपी को माफी मांगनी पड़ी थी और प्रशासन को कार्रवाई का आश्वासन देना पड़ा था।
नाम परिवर्तन की कोशिश को बताया ‘कुत्सित प्रयास’
वार्डवासियों ने इस बार भी इसे आदिवासी अस्मिता पर हमला बताते हुए तीव्र आपत्ति जताई है। ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि वार्ड की जनसंख्या लगभग 1110 है, जिसमें अम्बेडकरवादी विचारधारा के अनुयायी मात्र 30 के आसपास हैं। बावजूद इसके, बहुसंख्यक समुदाय की सहमति के बिना नाम परिवर्तन का प्रयास लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।
राजनीतिक उद्देश्यों के आरोप, कांग्रेस नेत्री पर भी उठी उंगलियां
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेत्री श्रीमती नलिनी मेश्राम, जो पिछले नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी थीं और जिनकी जमानत ज़ब्त हो गई थी, वे ही इस पूरे प्रकरण की सूत्रधार हैं। आरोप है कि वे भुरवा टोला में रहने वाले कुछ अम्बेडकरवादी लोगों को उकसाकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं।
भुरवा टोला में सभी समाज के लोग, बनी है आईएचडीपी कॉलोनी
ज्ञात हो कि विभिन्न वार्डों से अतिक्रमण हटाकर कई परिवारों को भुरवा टोला स्थित आईएचडीपी कॉलोनी में बसाया गया है, जिसमें सभी समाजों के लोग निवास कर रहे हैं। इसके बावजूद सिर्फ आदिवासी नाम वाले इस मोहल्ले का नाम बदलना, वार्डवासियों को एकतरफा एवं दुर्भावनापूर्ण लग रहा है।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्यवाही की मांग
प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया कि यह प्रयास समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला है और इसकी पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
वार्डवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि सामाजिक सौहार्द, आदिवासी अस्मिता एवं बहुसंख्यक जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भुरवा टोला के मूल नाम को यथावत रखा जाए तथा किसी भी प्रकार के राजनीतिक हस्तक्षेप पर रोक लगाई जाए।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

Khairagarh
बारात आने ही वाली थी, महिला बाल विकास टीम ने वक्त रहते रोका बाल विवाह
BY Nilesh Yadav • 26-04-2025

CHHUIKHADAN
पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन
BY GANGARAM PATEL • 26-04-2025
