Latest News

Top News
मखीहार वाल्मीकि समाज डोंगरगढ़ ने हर्षोल्लास से मनाया होली मिलन एवं रंगोत्सव


Son kumar sinha
18-03-2025 08:15 AM
डोंगरगढ़ – मखीहार वाल्मीकि समाज डोंगरगढ़ द्वारा होली मिलन एवं रंगोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस उत्सव में भाग लिया। रंगों की इस अनूठी छटा ने आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता को और अधिक प्रगाढ़ किया।
इस कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का विशेष सम्मान किया गया। संदीप बघेल, जो भाजपा के पार्षद एवं मखीहार समाज राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष हैं, को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी के साथ, समाज की महिला शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से श्रीमती जीना शेखर सड़ेकर को अकोली से पंच पद पर नियुक्त किया गया, जिसका समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में समाज के कई प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें कंचन बघेल (अध्यक्ष, मखीहार वाल्मीकि समाज डोंगरगढ़), रुपेश बघेल, आकाश बघेल, मनोज रगड़े, शेखर सड़ेकर, दिलीप बघेल, सुधीर बघेल, घनश्याम बघेल, धीरज रगड़े, सुरेश रगड़े और विक्रम रगड़े सहित समाज के अन्य प्रमुख सदस्य शामिल रहे।
इस आयोजन में समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला विंग की अध्यक्ष सुनीता बघेल, उपाध्यक्ष सपना बघेल सहित रीना रगड़े, मंजू बघेल, सुनैना बघेल, दिया बघेल, माया बघेल, सरिता बघेल, सुनीता रगड़े, श्वेता बघेल, सोनी रगड़े, पुष्पा साड़ेकर, किरण महानंद, निर्मला महानंद और गीता रनसुरे आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
होली मिलन समारोह ने समाज के बीच आपसी भाईचारे और प्रेम को और अधिक सुदृढ़ किया। रंगों से सराबोर यह पर्व न केवल मनोरंजन और हर्षोल्लास का केंद्र बना, बल्कि समाज की एकता, समर्पण और सहयोग की भावना को भी प्रदर्शित किया।
Comments (0)
balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
