बारात आने ही वाली थी, महिला बाल विकास टीम ने वक्त रहते रोका बाल विवाह

पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन

नृत्य : आत्मा की पुकार, संस्कृति की छाया - प्रतिभा गोस्वामी

dongargarh

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया मां कर्मा भवन का लोकार्पण, विकास कार्यों की घोषणाएं

Son kumar sinha

08-04-2025 08:56 PM

राजनांदगांव | राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुरगी में आज भव्य रूप से मां कर्मा जयंती एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में डॉ. रमन सिंह ने लगभग 10 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित मां कर्मा भवन का लोकार्पण किया, साथ ही भवन परिसर में शेड निर्माण के लिए 7 लाख रूपए देने की घोषणा की।

समारोह में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, श्री कोमल सिंह राजपूत, जनपद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि एवं साहू समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ. रमन सिंह ने मां कर्मा जयंती पर उपस्थित जनसमुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "मां कर्मा का आशीर्वाद साहू समाज के लिए प्रेरणा और शक्ति का स्रोत है।" उन्होंने रामनवमी की भी चर्चा की और बताया कि 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं।उन्होंने कहा कि मां कर्मा की भक्ति से प्रभावित होकर भगवान श्रीकृष्ण स्वयं उनके पास आए और खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। यह प्रसंग मां कर्मा की भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है।

विकास कार्यों का लेखा-जोखा

डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार ने 14 माह के भीतर कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं:

किसानों से 31 रूपए प्रति किलो की दर से धान खरीदी। दो वर्षों का बोनस किसानों को दिया गया। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी गई। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,000 रूपए की सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 18 लाख परिवारों को चिह्नित करने हेतु नया सर्वे प्रारंभ किया गया है।

सांसद संतोष पाण्डेय का उद्बोधन

कार्यक्रम में सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने मां कर्मा के आध्यात्मिक जीवन और उनके भक्ति मार्ग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहू समाज उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करता आ रहा है। उन्होंने समाज के विकास हेतु 5 लाख रूपए देने की घोषणा की।

समाज की सहभागिता

कार्यक्रम में साहू समाज परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री जीवन लाल साहू ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चन्द्राकर, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजजन उपस्थित रहे।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE