बारात आने ही वाली थी, महिला बाल विकास टीम ने वक्त रहते रोका बाल विवाह

पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन

नृत्य : आत्मा की पुकार, संस्कृति की छाया - प्रतिभा गोस्वामी

rajnandgaon

सतनामी समाज का राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 23 मार्च को

Son kumar sinha

19-03-2025 08:43 AM

राजनांदगांव : जिले में सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हुए राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 23 मार्च, रविवार को आयोजित होगा, जो समाज में वैवाहिक संबंधों को सशक्त बनाने और युवा पीढ़ी को उचित जीवनसाथी चुनने का मंच प्रदान करेगा।

इस वर्ष आम चुनावों के कारण कार्यक्रम के आयोजन में विलंब हुआ, लेकिन अब जिला सतनामी सेवा समिति 5041 एवं शहर सतनामी समाज सेवा समिति, नंदई रोड के संयुक्त समन्वय से इसे भव्य रूप दिया जा रहा है। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभी योग्य युवक-युवतियों से इस परिचय सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

पंजीयन प्रक्रिया और आयोजन स्थल

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है, जो पहले ही प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन के लिए सतनाम भवन, गुरु घासीदास चौक, नंदई रोड को चयनित किया गया है। समाज के हित में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग्य युवक-युवतियों को उचित जीवनसाथी चयन का अवसर प्रदान करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।

संयोजन एवं प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहेंगे

इस आयोजन के सफल संचालन के लिए समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें युवराज भारती (अध्यक्ष, जिला सतनामी सेवा समिति, राजनांदगांव), सूर्य कुमार खिलाड़ी, प्रतिमा बंजारे, कलम लहरे, संजीव बंजारे, ऋषि खरे, नरेंद्र राय (अध्यक्ष, शहर सतनामी समाज सेवा समिति, राजनांदगांव), विजय राय, राजेंद्र भारती, मनीष भारती, हेमेश जांगड़े, सौरभ बघेल, रूपेश महिलकर आदि उपस्थित रहे।

समाज के लिए एक सशक्त पहल

यह आयोजन न केवल वैवाहिक संबंधों को सुदृढ़ करने का एक प्रयास है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और एकता को भी बढ़ावा देने का कार्य करेगा। समाज के वरिष्ठजनों और आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं को इस सम्मेलन में शामिल होने और अपने भविष्य की दिशा तय करने का आग्रह किया है।

अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क करें स्थान: सतनाम भवन, गुरु घासीदास चौक, नंदई रोड, राजनांदगांव तिथि: 23 मार्च, रविवार

संपर्क: (संबंधित समिति के पदाधिकारियों से संपर्क करें)


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE