Latest News

Election
साहू समाज ने दी चेतावनी, नजर अदांज करने की कीमत चुकाने तैयार रहे कांग्रेस,


Nilesh Yadav
05-02-2025 11:01 AM
कांग्रेस ने की जिला पंचायत सदस्य अधिकृत करने में साहू समाज की अनदेखी
खैरागढ़ -जिपं सदस्य चुनाव में कांग्रेस द्वारा साहू समाज के किसी को प्रत्याशी नही बनाए जाने से साहू समाज में जबर्दस्त नाराजगी देखी जा रही है। समाज के जिलाध्यक्ष टीलेश्वर साहू, भुनेश्वर साहू, रामानंद साहू, परमानंद साहू, यदुकुमार साहू, सुरेश साहू, घनश्याम साहू, मनहरण साहू, भगत साहू, मधुसूदन साहू सहित अन्य ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते उसने अपने निर्धय पर संशोधन नही किया तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे समाज कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों का बहिष्कार करेगा। जिलाध्यक्ष टीलेश्वर साहू ने कहा कि जिले में लगभग 67 हजार सामाजिक बहुलता को देखते हुए उनके द्वारा जिपं सदस्य के दस में से दो दो सीट भाजपा और कांग्रेस से चुनाव पूर्व मांगा था। भाजपा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मुढ़ीपार क्रमांक सात से लिमेश्वरी साहू और जालबांधा क्रमांक 9 से जयंत्री साहू को जिपं सदस्य चुनाव के लिए अधिकृत कर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने समाज की बहुलता को दरकिनार कर दस में सात सीट लोधी समाज को और बाकी तीन सीट अजा, अजजा और ओबीसी वर्ग को दिया है। कांग्रेस के इस निर्णय से साहू समाज को आक्रोशित बताते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में समाज के लोग शामिल है जो बरसों से बिना पद लालसा के पार्टी का काम करते आ रहे है, लेकिन उनकी दावेदारी को पूरी तरह नकारने से समाज में कांग्रेस और उसके बड़े नेताओं के खिलाफ नाराजगी फैल गई है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अभी भी समय है कांग्रेस अपने फैसले पर पुर्नविचार करते हुए दो की जगह एक सीट भी देगी तो समाज संतुष्ट हो जाएगा अन्यथा की स्थिति में बैठक करके समर्थन या विरोध संबंधी कड़ा निर्णय लिया जाएगा।
पूर्व सीएम और विधायक तक रखी थी बात
जिला साहू संघ संरक्षक मुनेश्वर साहू ने कहा कि जिले में बहुतायत की संख्या होने के बावजूद कांग्रेस के इस तरह अनदेखी किए जाने से गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक यशोदा वर्मा से मुलाकात कर उन्होंने अन्य समाज की तरह सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी, लेकिन किन कारणों से समाज को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया इस पर गंभीरता से विचार विमर्श हो रहा है। जिपं प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से चार सीटों में कांग्रेस को सीधे नुकसान को उन्होंने चेतावनी दी है। रामांनद साहू ने कहा कि कांवोस निर्णय पर पुर्नविचार कर समाज को जिपं में प्रतिनिधित्व का अवसर दे अन्यथा की स्थिति में परिणाम भुगतने तैयार रहे। वही जिपं सदस्य के लिए पांडादाह क्षेत्र से कांग्रेस के सशक्त दोवेदार रहे विप्लव साहू ने कहा कि दो साल पहले वो कांग्रेस में निशर्त शामिल हुए थे, लेकिन उनकी कर्मठता और सक्रियता को किस आधार पर नजरअंदाज किया गया समझ से परे है। चुनाव मैदान में उतरने को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्रवासियों की मंशानुरूप वो चुनावी रण में ताल ठोकेंगे। टिकट वितरण में सिर्फ एक चिंहित समाज को सात सीट देने का निर्णय किसने किस आधार पर लिया है उसकी पड़ताल जारी है।
भाजपा के बाद कांग्रेस पर लगाया उपेक्षा का आरोप
बीते दिनों वृहताकार सहकारी समितियों में प्राधिकृत नियुक्ति को लेकर जिलाध्यक्ष टीलेश्वर साहू ने भाजपा को आड़े हाथों लिया था उसके बाद समाज के जिला महामंत्री नूनकरण साहू ने भी भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में भेदभाव और अनदेखी का आरोप भाजपा पर लगाया था, लेकिन अब बदली हुई परिस्थितियों में पूरे समाज ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर सबसे ज्यादा है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों से उन्होंने बहुलता के आधार पर दो दो सीट मांगा था जिसमें भाजपा ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया लेकिन कांवोस ने जिले में उनकी उपस्थिति और मतदाताओं की संख्या को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया है। उन्होंने संयुक्त रूप से स्पष्ट चेतावनी दी है कि फैसले में समय रहते पुर्नविचार नहीं हुआ तो समाज पूरी तरह से कांग्रेस से बायकॉट कर लेगा।
Comments (0)
balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
