अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

सिस्टम के धक्के खाता किसान — दो वर्षों से न्याय की बाट जोहता बंशीलाल - क्या प्रशासन की संवेदनशीलता मर चुकी है?

CHHUIKHADAN

स्वास्थ्य की अलख: नवापारा में तलाश संस्था का स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की जांच, महिलाओं में दिखा जागरूकता का उत्साह

GANGARAM PATEL

20-04-2025 03:14 PM

खैरागढ़। गंडई विकासखंड के नवापारा गांव में रविवार को तलाश स्वयंसेवी संस्था ने एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के तहत आयोजित किया गया। ग्रामीणों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लगाए गए इस शिविर में कुल 78 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें ब्लड शुगर (RBS) की 42, एचआईवी व सिफलिस की 53, हीमोग्लोबिन की 12, सिकलिंग की 12 और वीडीआरएल की 2 जांचें की गईं।

नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष लाल टाकेश्वर शाह खुसरो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत प्रतिनिधि, और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच पर खम्हन ताम्रकार, दिलीप ओगरे, मोहसिन खान, डॉ. नारायण चतुर्वेदी, अमन सोनी, और पत्रकार संगीत चौबे की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संस्था के प्रबंधक दिनेश साहू ने बताया कि यह शिविर संस्था के संचालक विजिताभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की मदद से आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए ग्रामीणों की जांच एवं परामर्श में सहयोग किया।

शिविर में खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। यौन जनित संक्रमणों को लेकर महिलाओं में जागरूकता दिखी। कई महिलाओं ने खुलकर अपनी स्वास्थ्य समस्याएं साझा कीं और जांच करवाकर संतुष्टि जताई। उन्होंने इस पहल के लिए तलाश संस्था का आभार व्यक्त किया।

शिविर में लेखापाल अभिषेक वर्मा, काउंसलर रानी राज लक्ष्मी तिवारी, आउटरीच वर्कर धर्मेंद्र साहू और मानवती पटेल, डॉ. इरशाद खान, संजय कुर्रे, जागेश्वर कोते, पुष्पेंद्र मंडावी, चित्रलेखा नामदेव, स्वाति सोनी, चेनम यादव, और रज्जाक खान समेत कई स्वास्थ्य कर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

GANGARAM PATEL

Comments (0)

Trending News

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
Latest News

GANGARAM PATEL

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE