नृत्य : आत्मा की पुकार, संस्कृति की छाया - प्रतिभा गोस्वामी

युवा दृष्टिकोण से भरतनाट्यम का पुनर्जागरण - देवेंद्र उपाध्याय

कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी

Khairagarh

राज्यपाल ने खैरागढ़ में आवास हितग्राही और श्रद्धा समूह की महिलाओं से की भेंट

Nilesh Yadav

21-03-2025 05:00 PM

खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने अपने दो दिवसीय खैरागढ़ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित श्रीमती पूसई निषाद और उनकी बहू जानकी निषाद से मुलाकात की। उन्होंने उनके आवास का निरीक्षण किया और इस योजना के तहत उन्हें प्रदान किए गए घर की गुणवत्ता और सुविधाओं की जानकारी ली। श्रीमती पूसई निषाद ने राज्यपाल और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनके जीवन को बेहतर बनाया है और वे इसके लिए आभारी हैं। माननीय राज्यपाल महोदय ने योजना के क्रियान्वयन की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सरकारी कार्यक्रम आम नागरिकों के जीवन में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि ऐसे कार्यक्रमों का लाभ सही समय पर सभी पात्र लोगों को मिले। तदोपरांत राज्यपाल श्री रमेन डेका ने श्रद्धा साईं महिला स्वालंबन केंद्र समिति की सदस्यों से मुलाकात की। इस समिति की अध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी पटेल ने राज्यपाल को केंद्र की गतिविधियों और महिलाओं के स्वालंबन में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने महिला स्व सहायता समूह के कार्यों की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया। इस मुलाकात के उपरांत राज्यपाल ने समिति की सभी महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने समिति की सदस्यों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई, जिससे उनकी उपस्थिति की स्मृति सुरक्षित हो सके। राज्यपाल ने महिलाओं के स्वालंबन को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, दुर्ग संभाग आयुक्त सत सत्यनारायण राठौर , राजनांदगांव रेंज आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE