Latest News

Khairagarh
युवा दृष्टिकोण से भरतनाट्यम का पुनर्जागरण - देवेंद्र उपाध्याय


Nilesh Yadav
26-04-2025 07:36 AM
संस्कृति की साँसों में गूंजता भरतनाट्यम अब युवा धड़कनों की लय में थिरकने लगा है।
खैरागढ़ : भारत की शास्त्रीय नृत्य परंपरा का गौरव—भरतनाट्यम—अब सिर्फ मंदिरों या मंचों तक सीमित नहीं रहा। यह नृत्य अब नये युग की चेतना, तकनीक और प्रयोगधर्मिता से सजीव हो रहा है। नई पीढ़ी के रचनात्मक सोच और डिजिटल युग के संसाधनों ने इसे नये क्षितिजों की ओर बढ़ाया है।
आज के युवा भरतनाट्यम को एक जीवंत माध्यम बना रहे हैं—न केवल शुद्ध नृत्य के रूप में, बल्कि एक सामाजिक संदेशवाहक के रूप में भी। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब चैनलों तक, भरतनाट्यम अब क्लिक भर की दूरी पर है। पारंपरिक मुद्राओं में जब फ्यूजन संगीत की झलक मिलती है, तो यह कला और अधिक समकालीन और आकर्षक हो जाती है।
जहाँ पहले ‘अड़वू’ और ‘हस्तमुद्राओं’ को सीखना गुरु की उपस्थिति में ही संभव था, अब वही बातें मोबाइल ऐप्स और थ्रीडी एनिमेशन से घर बैठे सीखी जा सकती हैं। ऑनलाइन कक्षाओं और वीडियो ट्यूटोरियल्स ने सीमाएँ तोड़ी हैं—अब हर कोई, कहीं से भी, इस साधना का हिस्सा बन सकता है।
आज की कोरियोग्राफ़ियाँ केवल देवकथाओं तक सीमित नहीं रहीं। भरतनाट्यम अब बोल रहा है—महिला सशक्तिकरण की भाषा, पर्यावरण संरक्षण की पुकार और मानसिक स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत विषयों की संवेदना में। यह नृत्य अब दर्शकों से जुड़ता नहीं, बल्कि संवाद करता है।
ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक, जापान से यूरोप तक—डिजिटल मंचों ने इस नृत्य को सीमाओं से परे पहुँचा दिया है। विदेशी छात्र न केवल इसे सीख रहे हैं, बल्कि भारतीय परंपरा के संवाहक बन रहे हैं। ऑनलाइन वर्कशॉप्स और प्रतियोगिताओं ने इसे वैश्विक स्तर पर मजबूती दी है।
आज के गुरु न तो केवल पारंपरिक हैं और न ही केवल डिजिटल। वे दोनों को साधते हुए भरतनाट्यम को एक सजीव, प्रासंगिक और पूर्ण अनुभव बना रहे हैं। यह अद्भुत संतुलन भरतनाट्यम की आत्मा को जीवित रखे हुए है।
भरतनाट्यम आज अतीत की प्रतिध्वनि भर नहीं है—यह वर्तमान की धड़कन और भविष्य की आशा है। युवा पीढ़ी ने इसे केवल सीखा नहीं, जीया है। यही ऊर्जा, यही नवाचार इस प्राचीन नृत्य को आधुनिक रंगों में रंग रहा है—संस्कृति के इस पुनर्जागरण में, भरतनाट्यम एक बार फिर केंद्र में है।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

CHHUIKHADAN
पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन
BY GANGARAM PATEL • 26-04-2025

Khairagarh
नृत्य : आत्मा की पुकार, संस्कृति की छाया - प्रतिभा गोस्वामी
BY Nilesh Yadav • 26-04-2025
