बारात आने ही वाली थी, महिला बाल विकास टीम ने वक्त रहते रोका बाल विवाह

पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन

नृत्य : आत्मा की पुकार, संस्कृति की छाया - प्रतिभा गोस्वामी

balodabajar

बलौदाबाजार हिंसा: आम आदमी पार्टी नेता सहित तीन और गिरफ्तार, अब तक 191 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

lalit sahu

19-03-2025 01:26 PM

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में बीते साल 10 जून को हुई हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस कड़ी में 18 मार्च 2025 को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 191 हो गई है। पुलिस के अनुसार, जांच और कानूनी प्रक्रिया अभी भी जारी है और आगे भी कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

इस बार जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे हैं: दीपक धृतलहरे (32 वर्ष) – निवासी दशरमा, सुशील बंजारे (32 वर्ष) – निवासी भाटागांव, भुवनेश्वर सिंह डहरिया (27 वर्ष) – निवासी गार्डन चौक, बलौदाबाजार, आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष

इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में 188 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कई को सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और सत्र न्यायालय से जमानत मिल चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

10 जून 2024 को बलौदाबाजार में एक बड़े आंदोलन के दौरान भीड़ ने हिंसक रूप धारण कर लिया था। इस दौरान संयुक्त जिला कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच शुरू की और कई गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की संभावनाएं

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आगे भी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। उन्होंने कहा कि हिंसा से जुड़े हर व्यक्ति को कानून के दायरे में लाया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

क्या कहता है कानून?

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हिंसा भड़काने और शांति भंग करने से जुड़े अपराध शामिल हैं। अगर आरोप साबित होते हैं, तो दोषियों को कठोर सजा हो सकती है।

न्यायिक प्रक्रिया और राजनीतिक प्रभाव

इस मामले में कई आरोपियों को अदालत से जमानत मिल चुकी है, जबकि कुछ अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं। चूंकि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं, इसलिए इस घटना का राजनीतिक प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है, और आने वाले दिनों में इस पर और भी अपडेट सामने आ सकते हैं।


lalit sahu

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

Khairagarh

बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला

BY Nilesh Yadav23-04-2025
Latest News

lalit sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE