Latest News

BALOD
सेवा से सम्मान तक: सीआरपीएफ से रिटायर होकर लौटे लोकनाथ खरे का गांव अरजपुरी में भव्य स्वागत


pankaj JAIN
06-04-2025 12:01 PM
भारत माता की जयघोष से गूंजा गांव, फूलों की वर्षा और जुलूस के साथ जवान का अभिनंदन
बालोद (डौंडी लोहारा): देश की सुरक्षा में दो दशक तक अपना जीवन समर्पित करने वाले ग्राम अरजपुरी निवासी लोकनाथ खरे जब सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) से सेवानिवृत्त होकर अपने गृह ग्राम लौटे, तो गांव ने अपने सपूत का ऐसा ऐतिहासिक स्वागत किया जिसे अरजपुरी शायद ही कभी भुला पाए। स्व. मनराखन खरे के पुत्र लोकनाथ खरे जब वर्षों बाद वर्दी से विदा लेकर पहली बार गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने अपने इस वीर सपूत के सम्मान में डीजे, बाजे-गाजे और फूल-मालाओं से सजा एक गौरव जुलूस निकाला। पूरे गांव में भारत माता की जय, वंदे मातरम् और सीआरपीएफ जवान अमर रहे के नारों की गूंज सुनाई दी। स्वागत समारोह में पूरा गांव उमड़ पड़ा। बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक, सभी ने घरों से बाहर निकलकर जवान का अभिनंदन किया। जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई और नागरिकों ने “हमें तुम पर गर्व है” कहते हुए लोकनाथ खरे को सम्मानित किया। रिश्तेदारों सहित दूर-दराज के ग्रामीण भी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने पहुंचे। देश सेवा की लम्बी यात्रा के बाद गांव लौटे लोकनाथ खरे अपने प्रति उमड़े इस स्नेह और सम्मान से भावुक हो उठे। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया और कहा कि यह प्यार उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। लोकनाथ खरे ने 20 वर्षों तक देश के विभिन्न सीमांत क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं। कठिन परिस्थितियों में कर्तव्य निभाने के उनके अनुभव, युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके सेवा कार्य, अनुशासन और कर्मठता को ग्रामीणों ने हमेशा सराहा है।
Comments (0)
balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
