Latest News

Election
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी किरण साहू का जनसंपर्क अभियान तेज, ग्रामीणों का मिल रहा अपार समर्थन


Nilesh Yadav
11-02-2025 01:18 PM
डोंगरगढ़: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 समेत अन्य सीटों पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। भाजपा नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है, और जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशी अपने जनसंपर्क अभियान को और तेज कर रहे हैं।
इसी क्रम में, भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती किरण अमर साहू, जिन्हें "पतंग" चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है, लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर रही हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने भी जनता से उन्हें जिताने की अपील की है।
ग्रामीणों में दिख रहा भारी उत्साह
पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं किरण साहू को जनता का व्यापक समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। ग्रामीण मतदाताओं में उनके प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र में "पतंग" चुनाव चिन्ह के प्रचार में तेजी आई है, और लोग इसे समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का मिल रहा सहयोग
श्रीमती किरण साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से उनका पूरा प्रचार अभियान चल रहा है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जनता में बदलाव और विकास की उम्मीद
ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बार बदलाव और विकास की उम्मीद के साथ किरण साहू के समर्थन में खड़े हैं। किरण साहू ने जनता को विश्वास दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
बढ़ते जनसंपर्क और जनता के समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट है कि श्रीमती किरण साहू को क्षेत्र के मतदाता काफी पसंद कर रहे हैं। "पतंग" चुनाव चिन्ह को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Comments (0)
balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा – मोटरसाइकिल जब्त, आरोपी जेल दाखिल
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
