Latest News

Election
भाजपा अधिकुत प्रत्यसी किरण साहू का जोर सोर से हो रहा है प्रचार पतंग छाप को लेकर मतदाताओं से मांग रही है आशीर्वाद


Son kumar sinha
19-02-2025 07:30 AM
डोंगरगढ़- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-8 बेलगांव से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती किरण अमर साहू जिला पंचायत सदस्य पद हेतु विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा व डोर टू डोर जनसंपर्क कर पतंग छाप पर मुहर लगाकर आशीर्वाद प्रदान करने की निवेदन कर रही है। जिसमें गांव गांव में आपार समर्थन किरण अमर साहू को मिल रहा है
भारतीय जनता पार्टी से अधिकुत जिला पंचायत सदस्य हेतु श्रीमती साहू अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रही है प्रचार के दौरान पत्रकारों से चर्चा में श्रीमती किरण अमर साहू ने कहा कि जनता की सेवा मेरा प्रथम कर्तव्य है,और इसी संकल्प के साथ मैं जनसंपर्क और आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु मतदाताओं के बीच जा रही हूँ। ग्रामीणों के बीच पहुच कर व सभी से मिलकर क्षेत्र के विकास, जनकल्याण और उन्नति के लिए सुझाव एवं सहयोग प्राप्त करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी मतदताओ सहयोग और समर्थन ही मेरी शक्ति है! श्रीमती साहू ग्रामीण जनता से निवेदन कर अधिक से अधिक पतंग छाप पर मुहर लगाकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करे मैं निश्चित रूप से आप सभी के सहयोग से क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए सदैव आपके साथ मिलकर काम करूंगी।राज्य की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना, किसानों के हित में निर्णय लेते हुए 3100 रुपये में धान खरीदी, 2 वर्ष का बकाया धान बोनस, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 5 लाख तक ऋण, भूमिहीन परिवारों को सालाना 10 हजार रुपए सहायता और 18 लाख गरीब परिवारों के पक्का आवास के सपनों को साकार किया है श्रीमती साहू ने कहा कि पूर्वती सरकार ने पांच साल में सिंर्फ भरस्टाचार किया ओर अपना विकास किया है आपका सबका साथ निश्चित रूप से मैं जिला पंचायत क्षेत्र की मतदातागण मुझे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से सेवा करने का अवसर प्रदान करते हैं तो विकास की गति ट्रिपलइंजन की रफ्तार से मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से क्षेत्र के विकास करूंगी।
Comments (0)
balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

Khairagarh
बहु बनी ‘काल’ : लोहे की फूकनी से सास की हत्या, कोर्ट ने सुनाया उम्रकैद का फैसला
BY Nilesh Yadav • 23-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
अवैध शराब बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी बनाया था साथी
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025
